इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा मोहम्मदपुर के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने धमकाकर साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
लूट की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर, सीओ कृपाशंकर कनौजिया कोतवाल कटरा बाजार ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने थाना कटरा बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना कटरा बाजार क्षेत्र के सीकरी गांव के रहने वाले प्रांजल सिंह ने बताया कि वह मोहम्मदपुर में इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा यानि ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। प्रांजल के मुताबिक सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक से एक बैग में साढ़े तीन लाख रुपये लेकर ग्राहक सेवा केंद्र जाने के लिए निकले थे।
बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र पर रुकते ही वहां पहले से खड़े दो बदमाशों ने धमकाते हुए रुपये से भरा बैग जिसमे लैपटॉप भी था लूट लिया और फरार हो गए। बदमाशों के जाते ही प्रांजल ने शोर मचाया तो तमाम लोग दौड़े।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर, सीओ कृपाशंकर कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रांजल सिंह ने थाना कटरा बाजार में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस अधीक्षक आरके नय्यर ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने अपनी बाइक पर बैग रखा था और सेंटर खोलने गया था। इसी बीच बैग गायब हो गया। बैग कौन ले गया, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने नहीं देखा है। बैग की तलाश कराई जा रही है, चेकिंग कराई जा रही है।