" alt="" aria-hidden="true" />
होली खेलने के दौरान अति-संवदेनशील हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। इसलिए इन इलाकों की मस्जिदों की दीवारें प्रशासन ने कपड़े से ढकवाई हैं, जिसे रंग से बचाव किया जा सके।
होली मंगलवार को है, लेकिन सोमवार को ही अब्दुल करीम चौराहा, फूल चौराहा, रेलवे रोड सहित हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी की मस्जिद की दीवारों को कपड़े से ढकवा दिया गया है। हालांकि, यह पिछले साल भी ऐसी ही व्यवस्था की गई थी।
अबीर-गुलाल लगाने व उड़ाने के दौरान यह रंग मस्जिदों की दीवारों पर न पहुंचे। इसलिए प्रशासन ने मस्जिदों की दीवारों को ढकवाने का फैसला लिया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के इंतजामों के क्रम में अति संवदेनशील मस्जिदों को कपड़े से ढकवा दिया गया, जिससे की कोई उन पर रंग या गुलाल न पड़ सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मजिस्ट्रेटों को आदेश दिए हैं कि वह अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों को कपड़े के ढकवाना और उनके आसपास सुरक्षा बलों को तैनात करें।