मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बने हालात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से आप विधायकों से चर्चा की। उन्होंने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को अपने क्षेत्रों में लागू कराएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी विधायक के इलाके में कोई गरीब भूखा न रहने पाए। शाम को उन्होंने भाजपा विधायकों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और दलगत राजनीति से अलग हटकर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की अपील की।
केजरीवाल ने विधायकों को सौंपा योजना लागू कराने का जिम्मा